अररिया, जनवरी 25 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में दस मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। नरपतगंज थाना क्षेत्र के 13 मामलों पर सुनवाई की गई, जिसमें आठ का निष्पादन किया गया। वहीं फुलकाहा थाना क्षेत्र के तीन मामलों पर सुनवाई की गयी, जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया। जनता दरबार को लेकर बड़ी संख्या में क्षेत्र से लोग पहुंचे थे जिन्होंने अपनी-अपनी समस्या रखी। इस मौके पर राजस्व अधिकारी रामउद्गार चौपाल ने बताया कि नरपतगंज मुख्यालय में जनता दरबार के आयोजन से लगातार भू- विवाद के समस्या को निष्पादित किया जा रहा है जिससे लोगों को फायदा मिल रहा है। इस मौके पर आरओ रामउद्गार चौपाल समेत राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...