अररिया, अक्टूबर 12 -- ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर अधिकारियों को दिया वोट बहिष्कार संबंधी आवेदन करीब पांच सौ की घनी आबादी बस्ती में अब तक नहीं बन सकी है सड़क नरपतगंज, एक संवाददाता नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत स्थित वार्ड संख्या 03 में आजादी के बाद से अब तक की सड़क नहीं बनने को लेकर करीब 05 सौ की आबादी कीचड़ तथा कच्ची सड़क पर आवाजाही करने को मजबूर है। जर्जर सड़क की मांग को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि जनप्रतिनिधि समेत अधिकारियों को लिखित आवेदन देने के बाद भी आज तक इस सड़क की हालात जस की तस बनी हुई है। हर चुनाव में नेता झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन सड़क नहीं बन सकी है। सड़क की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर सड़क के मुद्दे को लेकर आगामी विधानसभा चु...