अररिया, जनवरी 14 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के छपरा टोला स्थित भाजपा नेता सुरेंद्र उर्फ ननकी यादव के आवास पर बुधवार को मकर संक्रांति के पर हर वर्ष की भांति समरसता दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा व्यवसायी समेत कई दिग्गज शामिल हुए तथा मकर संक्रांति के अवसर पर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम ने कहा कि मकर संक्रांति का उत्सव जीवन में आपसी भाईचारा, प्रेम और सदभाव पैदा करता है। इसी से ही देश को विकास के पथ पर ले जाया जा सकता है। ऐसे भोज के आयोजन से सामाजिक ताना-बाना और मजबूत हो रहा है। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के अलावा सेहत और आम रहन-सहन से भी इसका नाता है। इस मौके पर जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम समेत भाजपा नेता सुरेंद्र उर्फ ननकी यादव, फारबिसगंज के व्यव...