आगरा, दिसम्बर 29 -- विधानसभा पटियाली क्षेत्र के नरदोली स्थित आंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस कार्य के लिए बसपा नेता जुनैद मियां 51 हजार रुपये की धनराशि समाज के लोगों को उपलब्ध कराई है। सोमवार को बसपा नेता नरदौली गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया और पार्क के बारे में अवगत कराया। इसके बाद बसपा नेता ने पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान बसपा विधान सभा अध्यक्ष बबलू गौतम, मुहम्मद हसन, राम अवतार गौतम, अनिल कुमार चौहान, दीपक चौहान, रामकिशन कश्यप, मोहन शाक्य समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...