रांची, अगस्त 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। नरकोपी थाना क्षेत्र के बजरा गांव स्थित चौक के पास बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। वहीं मंदरो गांव निवासी बाइक सवार आमोस कुजूर घायल हो गया। मृतक 25वर्षीय बुधू उरांव, बजरा गांव का निवासी था। इस संबंध में नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने बताया कि आमोस कुजूर घरेलू काम से बाइक से बाहर जा रहा था बजरा गांव के चौक के पास उसकी साइकिल सवार से टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर नरकोपी पुलिस ने घायल को उपचार के लिए चान्हो अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...