गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। एक तरफ गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर की बसई एन्क्लेव जैसी प्रमुख कॉलोनियां नगर निगम की अनदेखी के कारण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बीते एक महीने से इस कॉलोनी की गलियां सीवर के गंदे और बदबूदार पानी से लबालब भरी हुई हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि निवासियों का अपने घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। नगर निगम गुरुग्राम ने शहर की सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने और सफाई के नाम पर 30 करोड़ रुपये से अधिक का भारी-भरकम बजट खर्च किया है। इसके बावजूद, जमीनी हकीकत दावों से कोसों दूर है। बसई एन्क्लेव ही नहीं, बल्कि शहर के कई अन्य हिस्सों में भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या फिर से विकराल रूप धारण करने लगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम के अधिकारी केवल कागज...