पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के दो थाना को नये साल की सौगात मिलने वाली है। इनमें मधुबनी थाना एवं यातायात थाना के नाम शमिल हैं। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले साल में मधुबनी थाना के लिए मॉडल भवन की नींव रख दी जा सकेगी। इस थाने के नये बिल्डिंग के निर्माण को लेकर जिला से पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। आशा जताई जा रही है कि बिल्डिंग के निर्माण के लिए जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर यातायात थाना को आने वाले नए साल में जल्द ही नया बिल्डिंग मिलने की पूरी संभावाना है। इसके लिए अभी संचालित हो रहे यातायात थाना के समीप जी प्लस थ्री ग्राउंड बिल्डिंग बनकर लगभग तैयार है। निर्माण को लेकर बचे कार्यों के समापन के साथ ही इसे जल्द पुलिस को हैण्ड ओवर कर दिए जाने की पूरी संभावाना है। ....जर्जर भवन ...