लोहरदगा, दिसम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा- गुमला ट्रक आनर एसोसिएशन की अहम बैठक गुरूवार को एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के थाना टोली आवास साहू सदन में संपन्न हुई। इसमें सर्वप्रथम सभी ट्रक मालिकों की सहमति से एसोसिएशन के- सह- संरक्षक पद पर वरिष्ठ इंटक नेता और समाजसेवी शकील अंसारी और डॉ लाल अजय नाथ शाहदेव का चुनाव किया गया। बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने संरक्षक को बताया कि कुछ अवांछित तत्व गुट बनाकर लगातार एसोसिएशन के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। पिछले 23 दिसंबर को एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला भी किया गया। आए दिन इन तत्वों के द्वारा एसोसिएशन के अधिकारियों को धमकी दी जा रही है। ट्रक व्यवसाय को यह सुचारु रूप से चलने नहीं दे रहे हैं। दूसरी ओर सभी ट्रक मालिको ने एक स्वर से कहा कि माइं...