गया, दिसम्बर 30 -- नव वर्ष 2026 के शानदार आगमन की तैयारियां जोरों पर है। बांकेबाजार प्रखंड के जंगल, पहाड़, नदी, झरना, तीर्थस्थल सभी गुलजार हैं। यहां की प्रसिद्ध तीर्थस्थल बांकेधाम पहाड़ नववर्ष पर आगंतुकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। गया जी जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में झारखंड सीमा से सटे बांकेबाजार प्रखंड का प्रसिद्ध बांकेधाम पहाड़ पर मनोकामना महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। बूढ़े, युवा, बच्चे, महिला व पुरुष सभी नववर्ष के स्वागत और वनभोज को लेकर बांकेधाम पहाड़ पहुंचते हैं। इसकी पूर्व से ही तैयारी में लोग लगे रहते हैं। लोग गाजे-बाजे के साथ सपरिवार पहुंचते हैं और नए साल का जश्न मनाते हैं। नए साल में आगंतुकों के लिए बांकेधाम पहाड़ आकर्षक का केंद्र बना रहता है। अधिकांश लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते है...