छपरा, दिसम्बर 31 -- मांझी। मांझी नगर पंचायत स्थित रामघाट का मांझी के सीओ सौरभ अभिषेक और बीडीओ उपेंद्र दास ने बुधवार को निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नव वर्ष के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान, सीओ ने नव वर्ष के स्वागत में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गुरुवार को रेलपुल पर जाने से रोकने और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सीओ ने यह भी चेतावनी दी कि गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से नशे से दूर रहकर खुशनुमा माहौल में पिकनिक मनाने की अपील की। इसी क्रम में, सीओ और बीडीओ ने यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु पर स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट का भी गहन निरीक्षण किया। नए साल के मद्देनजर...