गुड़गांव, दिसम्बर 29 -- रेवाड़ी। नये साल के आगमन को लेकर खाटूश्याम धाम के दर्शन करने जा रहे चार दोस्तों की ईको कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला पहिया टूट कर दूर जा गिरा। दोनों दोस्तों के परिवारों में मातम छाया हुआ है। रेवाड़ी के गांव कालाका के 30 वर्षीय पवन कुमार, 25 वर्षीय प्रवीण, विक्रम और पवन का भांजा कपिल रविवार की देर रात को नये साल के मौके पर राजस्थान स्थित खाटूश्याम धाम के दर्शन करने के लिए ईको कार में सवार होकर घर से निकले थे। अभी उनकी यात्रा शुरू हुई थी कि रात 11 बजे बावल के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित आनंदपुर कट पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार ट्रक सामने आ गया और दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। टक्कर होते ही ईको ...