लातेहार, दिसम्बर 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन अर्लट मोड में है। पिकनिक स्पॉट एवं अन्य दुर्घटना संभावित स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का ई-चालान काटा जा रहा है। डीटीओ उमेश मंडल ने बताया कि डीसी के निर्देश पर नये साल को लेकर पिकनिक व दुर्घटना स्‍पॉट पर सीसीटीवी कैमरा के माध्‍यम से नजर रखी जा रही है। इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का ई-चालान काटा गया। उन्‍होंने बताया कि सोमवार को कुल 67 वाहन चालकों का ई-चालान काटा गया है। उन्‍होने बताया कि दिसंबर व जनवरी माह में पिकनिक स्पॉट क्षेत्र में अचानक दुर्घटनाओं में वृद्धि के रोकथाम हेतु लगातार कारवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...