बक्सर, दिसम्बर 28 -- पेज तीन के लिए ----- कार्रवाई कोरानसराय पुलिस ने मठिला व मुगांव में गुप्त सूचना पर की छापेमारी नशे के कारोबारियों की तालाश में जुटी पुलिस, लगातार हो रही छापेमारी डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नववर्ष के जश्न के लिए स्टॉक कर रखे गए शराब की खेप बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। कोरानसराय पुलिस ने रविवार को मठिला और मुगांव गांव में छापेमारी के बाद शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जानकार सूत्रों ने बताया कि कोरानसराय थाना क्षेत्र में नारायणपुर के रास्ते कारोबारी शराब का खेप मंगाते है। बताया कि अलग-अलग गांवों में शराब की बिक्री करने वालों का नटवर्क फैला हुआ है। जानकार सूत्र बताते है कि नववर्ष के जश्न के लिए कारोबारी अलग-अलग जगहों पर देसी और विदेशी शराब का स्टॉक कर रहे थे। इसकी गुप्त सूचना मिलते ही कोरानसराय...