घाटशिला, दिसम्बर 29 -- घाटशिला, संवाददाता। नये साल के आगमन को लेकर 31 दिसंबर की रात घाटशिला एवं गालूडीह में जश्म मनाने को लेकर होटल और लॉज में अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। 31 दिसंबर की रात पुराने साल की विदाई और नये साल के आगमन के जश्न को लेकर विभिन्न होटलों में डीजे डांस, स्काई फायर, आतिशबाजी, बोन फायर, कपल डांस समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी घाटशिला के एक होटल के संचालक ने दी। उन्होंने बताया कि नये साल के स्वागत को लेकर 31 दिसंबर की रात भर जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके इस कार्यक्रम को लेकर अभी से बुकिंग शुरू हो गयी है, ऐसा कार्यक्रम का आयोजन घाटशिला में पहली बार हो रहा है। दूसरी ओर, गालूडीह के एक भी रिसोर्ट में ज़श्न की तैयारी पूरी कर ली गई। इसे लेकर रिसोर्ट में पर्यटकों का आवागमन शुर...