घाटशिला, दिसम्बर 27 -- घाटशिला, संवाददाता। नये साल का जश्न मनाने शनिवार को घाटशिला में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे। भारी संख्या में पर्यटको का हुजूम घाटशिला में पहुंचने के कारण घाटशिला के होटल एवं सभी लॉज फुल हो गये हैं। स्थिति ऐसी बन गयी है कि लोगों को स्थानीय घरों में भी जगह नहीं मिल पा रही है। जिन पर्यटकों को घर नहीं मिला है, वह कड़ाके की ठंड में घाटशिला की सड़कों पर यूं ही परिवार संग भटकते नजर आये। घाटशिला घूमने आये पर्यटक अब नये साल तक यहीं रहकर घाटशिला के प्रमुख पर्ययन स्थल पर सैर सपाटा करेंगे। पर्यटकों के आगमन से होटल, लॉज, रिक्शा चालक, वाहन चालक सभी में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, घाटशिला में नये साल के कुछ दिन पूर्व हर साल भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इस दौरान वह घाटशिला में प्रमुख पर्यटन स्थल प...