सराईकेला, दिसम्बर 31 -- सरायकेला, सवांददाता । सहायक आचार्यों का पदास्थापन दूर-दराज के इलाके में करने का नव पदास्थापन शिक्षकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। जिले में नव नियुक्त सहायक आचार्यों का एक दल मंगलवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला शिक्षा स्थापना समिति की अध्यक्ष उप विकास आयुक्त को भी दी है। उपायुक्त ने इसपर विचार करने के साथ जांचोपरात त्रुटि मिलने पर सुधार का आश्वासन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से सहायक आचार्यों ने जिला शिक्षा स्थापना समिति पर पदस्थापन में विभागीय एसओपी का सही तरह पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची द्वारा वर्ष 2015 में शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर जारी निर्देश के अनुसार पदस्थापन उनके गृह प्रखंड...