नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में राजस्व जिलों की संख्या बढ़ने के साथ संपत्ति की खरीद-बिक्री करने वाले रजिस्ट्रार कार्यालयों के क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। दिल्ली में फिलहाल 11 जिलों के हिसाब से कुल 22 सब रजिस्ट्रार कार्यालय हैं जिनकी संख्या को जल्द बढ़ाकर 39 किया जाएगा। लेकिन तब तक जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसे ध्यान में रखते हुए 22 सब रजिस्ट्रार कार्यालयों को फिलहाल 13 जिलों के क्षेत्र में संपत्ति की खरीद-बिक्री की रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार राजधानी में व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जिलों की संख्या को 11 से 13 किया गया है। इसे लेकर बीते गुरुवार को अधिसूचना भी जारी हो गई है। इसके साथ ही सब डिवीजनों की संख्या को भी 33 से बढ़ाकर 39 किया गया है। ऐसे में संपत्ति ...