संवाददाता, नवम्बर 6 -- यूपी में अमरोहा के हसनपुर में मुस्लिम लड़की को हिन्दू बताकर युवक से शादी करा दी। मामला जानकारी में आने पर शिकायत की तो आरोपियों के संग दुल्हन जेवर व नकदी समेटकर रफू चक्कर हो गई। विरोध पर ससुर व पति के संग मारपीट भी की। अदालत के आदेश पर बिहार निवासी दुल्हन व उसके संभल निवासी कथित बहन-बहनोई व बिचौलिया समेत चार के खिलाफ रहरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव पौरारा निवासी सोमपाल सिंह का कहना है कि उसके बेटे राजकुमार की गरीबी के कारण शादी नहीं हो पा रही थी। इसी बीच गांव के मनवीर ने कहा कि वह शादी करा देगा लेकिन लड़की के मां-बाप नहीं है, जिसकी वजह से दहेज नहीं मिल सकेगा। दावत पर भी रुपये खुद ही खर्च करना होगा। यह भी पढ़ें- UP Top News: पुलिस ने बनाई 100 गैंगस्टर...