भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार की देर रात नए साल का जश्न कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी कर रखी थी। एसएसपी के निर्देश थानेदार सहित अन्य पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में गश्ती पर रहे। एसएसपी, एसपी सिटी और डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी भी सुरक्षा का जायजा लेने सड़क पर निकले। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति थी। पुलिस के अलावा एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम भी तैयार रही। आज भी विभिन्न जगहों पर रहेगी पुलिस की तैनाती गुरुवार को नए साल के मौके पर विभिन्न जगहों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। पिकनिक स्पॉट, पार्क, मैदान, मॉल और नदी घाट के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। नदी घाट पर एसडीआरएफ के साथ ही गोताखोरों की तैनाती की गई है। किसी भी अप्रिय घटना से...