सराईकेला, जनवरी 1 -- सरायकेला,संवाददाता। नया साल मनाने के लिए एक जनवरी, 2026 को खरकई नदी और आसपास के इलाकों में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ जुटती है। ऐसे स्थल पर कुछ हुड़दंगी भी रहते हैं। ऐसे हुड़दंगियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने नदी और आसपास के पिकनिक स्पोर्ट क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। आज नया साल है और लोग नया साल का पहला दिन मौज-मस्ती करने के लिए दोस्तों और परिवार संग पिकनिक मनाते हैं। लोगों की पहली पसंद सरायकेला, खरकई नदी रहती है जहां कुदरत के मनोरम दृश्य के साथ पिकनिक के लिए कई सारे चट्टानें हैं जहां बैठकर खाना बना सकते हैं और खा सकते हैं। मौज-मस्ती करने के लिए गानों पर थिरक भी सकते हैं। जगह पाने की होड़ में लोग सुबह से ही घरों से निकल जाते हैं। खरकई नदी सरायकेला में दूर-दराज क्षेत्र ...