बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- नया साल : पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम असामाजिक तत्वों में नजर रखने के लिए सघन गश्ती होगी अधिकारियों की बैठक में बनायी गयी रणनीति, प्रशासन अलर्ट फोटो 31मनोज02 - कलेक्ट्रेट में नये वर्ष पर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक करते अपर समाहर्ता लखींदर पासवान, एसडीओ रोहित कर्दम एवं एसडीपीओ राकेश कुमार। शेखपुरा, निज सम्वाददाता। नववर्ष के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। अपर समाहर्ता लखींदर पासवान, एसडीओ रोहित कर्दम एवं एसडीपीओ राकेश कुमार की देखरेख में हुई बैठक में जिले के पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। नववर्ष के मौके पर शहर के गिरिहिंडा पहाड़, श्याम सरोवर पार्क, मट...