रामपुर, अक्टूबर 4 -- नया रामपुर की परिकल्पना को साकार करते हुए रामपुर विकास प्राधिकरण यूपी की सबसे बड़ी गेटेड टाउनशिप आठ अक्टूबर को लांच करेगा। इसके लिए रेरा से अनुमोदन मिल गया है। पहले चरण में यहां पर लाटरी के जरिये 1300 प्लाटों की बिक्री होगी। आरडीए 170 एकड़ में नैनीताल रोड किनारे इस टाउनशिप को बसाने जा रहा है। आरडीए ने आगामी 10 वर्षों की जरूरत को देखकर शहर में नैनीताल रोड के किनारे आवासीय योजना प्रस्तावित की है। यह टाउनशिप गांव पहाड़ी, भमरौआ, बढ़पुरा शर्की और ताशका में बसाई जानी है। आरडीए किसानों से भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर चुका है। 69 हेक्टेयर क्षेत्रफल में किसानों से उनकी जमीन खरीदने के लिए आरडीए ने अपने खजाने से 300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। टाउनशिप को विकसित करने के लिए रेरा में पंजीकरण कराया गया था, जहां से अनुमोदन प्राप्त हो ...