नई दिल्ली, जनवरी 25 -- अगर आप रोज बाइक या कार चलाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 जनवरी 2026 से एक नया ट्रैफिक नियम लागू हो गया है, जिसके तहत एक साल में 5 या उससे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड या रद्द किया जा सकता है। सरकार का मकसद साफ है कि आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती और सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी को मिला इनकम टैक्स का नोटिस, Rs.1183 करोड़ का है मामलाक्या कहता है नया नियम? सरकारी अधिसूचना के अनुसार, अगर किसी ड्राइवर के खिलाफ 12 महीनों के अंदर 5 या उससे ज्यादा ट्रैफिक उल्लंघन दर्ज होते हैं, तो संबंधित RTO या DTO उसके ड्राइविंग लाइसेंस पर कार्रवाई कर सकता है। लाइसेंस 3 महीने तक सस्पेंड किया जा सकता है। गंभीर मामलों में लाइसेंस रद्द भी हो सकता है। सस्पेंशन ...