गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम। बैंक में नया खाताधारक जोड़कर करीब पौने पांच लाख रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। शिकायत पर थाना साइबर अपराध, दक्षिण में मामला दर्ज हुआ है। सेक्टर-69 स्थित ट्यूलिप वॉलेट सोसाइटी निवासी काका जी मटास ने पुलिस को बताया कि उसका एसबीआई में 20 साल से खाता है। 22 दिसंबर को उसके पास एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि उसके बैंक खाते में नए खाताधारक को जोड़ दिया है। इसके लिए उसने बैंक से कोई आग्रह नहीं किया था। उसने तुरंत अपना बैंक खाता ऑनलाइन देखा तो पाया कि एक नया खाताधारक उसके खाते में जुड़ा हुआ है। इस खाता धारक ने उसके खाते से तीन बार में करीब पौने पांच लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा के एक बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। पहली बार में दो लाख, दूसरी बार में डेढ़ लाख और तीसरी बार में 1.20 लाख रुपये शामिल हैं। उन्...