दरभंगा, जनवरी 13 -- केवटी। रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बीते रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि तिजोरी नहीं टूटने पर चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा। बैंक में चोरी के प्रयास का पता तब चला जब सोमवार को बैंक कर्मियों ने परिसर के गेट का ताला खोला। वे बैंक भवन के मुख्य प्रवेश द्वार का शटर खोलने लगे तो लॉक कटा और टूटा पाया गया। बैंक के शाखा प्रबंधक अविनाश भूषण ने इसकी सूचना रैयाम थाना तथा बैंक के वरीय पदाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रैयाम थानाध्यक्ष रौशन कुमार टू तथा बैंक के चीफ मैनेजर चौधरी कृष्णकांत राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बैंक तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी कैमरे के खंगालने के दौरान दो नकाबपोशों को देखा गया। इधर, फोर...