छपरा, दिसम्बर 24 -- नयागांव बरियारचक दियारा में स्वास्थ्य सुविधा नगण्य उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को दिया ज्ञापन सोनपुर। संवाद सूत्र एक तरफ सरकार शहर के साथ - साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए संकल्पित है। इसके लिए वह लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित और विस्तारित कर रही है। जबकि दूसरी ओर सोनपुर प्रखंड के हासिलपुर पंचायत के गंगा नदी उस पार बरियार चक दियारा में रहने वाले सैकड़ों लोग अभी भी स्वास्थ्य सुविधाओं से पूरी तरह वंचित हैं। अस्वस्थ्य होने पर इलाज के लिए लोगों को नाव से गंगा नदी पार कर नयागांव तथा सोनपुर- छपरा जाना पड़ता है। बरियार चक दियारा में सरकारी स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। उनलोगों ने बरियार चक दिय...