बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन में ट्विनिंग ऑफ स्कूल के अंतर्गत राजकीय कृत जीतलाल इंटर विद्यालय नयागांव बलहपुर के क्लास नौवीं व दसवीं वर्ग के छात्र-छात्राओं ने परिभ्रमण किया। बच्चों ने बीएड कालेज में विज्ञान एवं कला कक्ष का अवलोकन किया। बीएड के प्रशिक्षुओं ने उन छात्रों को टीएलएम के माध्यम से उसके महत्व को बताया। कार्यक्रम से पूर्व गंगा ग्लोबल बीएड कालेज के प्राध्यापकों तथा जीतलाल इंटर स्कूल के शिक्षकों ने आपस में परिचय किया। छात्रों ने एमबीए कॉलेज का भी भ्रमण किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ नीरज कुमार ने किया उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आगे चलकर अपने कॅरियर को चुनने में मदद मिलेगी। विद्यालय के शिक्षकों में रूपेश कुमार, सुमित साकेत, प्र...