भागलपुर, जनवरी 25 -- नवगछिया। निज संवाददाता। नवगछिया के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांवों में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन का सिलसिला शनिवार की दोपहर से शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी था। वहीं, कई गांवों में स्थापित कुछ प्रतिमा का विसर्जन रविवार को होगा। विसर्जन यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मां सरस्वती के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा। वही महिलाओं ने खोइंचा भरकर एवं पूजा-अर्चना कर मैया को विदाई दी। प्रतिमा का विसर्जन बाजार स्थित तालाब और गंगा, कोसी नदी के अलावे कलबलिया धार व विभिन्न जलाशयों में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...