सहरसा, जनवरी 26 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना बाद रविवार को हवन यज्ञ के बाद पूरे भक्तिभाव के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान प्रखंड के सलखुआ, मध्य विद्यालय बहुअरवा, ब्लॉज्म प्ले स्कूल, ज्ञान गंगा पुब्लिक स्कूल, उटेशरा स्कूल, कोपरिया, गौरियारी, पिपरा सहित अन्य जगहों पर स्थापित माँ सरस्वती की प्रतिमा को कोसी या नजदीक के तालाब में गाजे बाजे की धुन पर युवा थिरकते हुए नम आंखों से विसर्जन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ जुटी और मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। माँ सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। वहीं जगह जगह विसर्जन जुलूस में सलखुआ थाना पुलिस नदी तालाबों के किनारे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात...