किशनगंज, जनवरी 25 -- किशनगंज। एक संवाददाता जिले में शनिवार को भी विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा की गई। शहर के सभी प्रमुख पूजा पंडाल सहित सरकारी एवं निजी स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। बच्चों ने माँ सरस्वती की पूजा कर और माँ के दरबार में मत्था टेककर माँ से विद्या की कामना की। सरस्वती पूजा को लेकर शहर में उत्साह का माहौल बना रहा। शहर के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर परिसर सरस्वती पूजा पंडाल में शनिवार को पूजा हुई और महाप्रसाद का आयोजन किया गया। वही शाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके अलावे कई पूजा पंडाल में शनिवार को लोगों की भीड़ रही। वहीं शनिवार को कई पूजा पंडाल में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...