हजारीबाग, जनवरी 20 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के बाजारटांड में आयोजित तीन दिवसीय माघी काली पूजा सह मेला का समापन मंगलवार को हो गया। संध्या काल में आरती के पश्चात मां काली की प्रतिमा की विदाई को लेकर विसर्जन जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मां काली के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। नगर भ्रमण के पश्चात स्थानीय बड़की बांध में मां की प्रतिमा को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी। नगर भ्रमण के दौरान हरेक घर की महिलाओं ने मां को खोइछा देकर मां से घर-परिवार एवं सभी के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। बता दें कि प्रत्येक वर्ष माघ मास की अमावस्या तिथि से विष्णुगढ़ के बाजारटांड स्थित मां काली के मंदिर में तीन दिवसीय पूजा का आयोजन होता है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए शामिल होते हैं। यह...