गोरखपुर, अक्टूबर 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता विगत 55 वर्षों से दीवान दयाराम रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा है। यहां पूरे बंगाली विधि से पूजा पाठ कर दशहरे के दिन शोभा यात्रा निकालते हुए नगर निगम के कृत्रिम पोखर में मां का विसर्जन किया जाता है। इस वर्ष भी रथ पर बैठी मां को हजारों की संख्या में लोग राप्ती से सटे पोखरे तक लाए और नम आंखों से अंतिम आरती कर विदाई दी। यात्रा का शुभारंभ कालीबाड़ी के महंत रवींद्र दास ने शंखनाद के साथ किया। शोभायात्रा का संचालन मंजीत श्रीवास्तव (बाबू) ने किया। इस अवसर पर निरंजन अग्रवाल, शंशाक मुन्ना शुक्ला, मनोज अग्रवाल, मंजीत कुमार, विपिन वर्मा, अभिषेक चौरसिया, चंदन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, अमन सिंह, शाश्वत गनेड़ीवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ...