सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- कुरुक्षेत्र में अंगीठी के धुएं में जान गंवाने वाले पांचों मजदूरों का नम आंखों के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। इनमें से चार का शेखपुरा कदीम और एक का तीतरों के महमूदपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया। शवों के गांवों में पहुंचे ही परिजनों में कोहराम मच गया था। कोतवाली देहात क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव निवासी दोनों सगे भाइयों नूर मोहम्मद और सोनू को सुपुर्दे खाक किया गया, वहीं रोशन और मदन की एक साथ चिताएं जली। जबकि रोशन के जीजा रामकुमार का उनके पैतृक गांव तीतरों क्षेत्र के महमूदपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा के लिए शवों को उठाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बमुश्किल लोगों ने पीड़ितों को संभाला और ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र में एक होटल में कमरे में अंगीठी जलाकर सोने के कारण ठेके...