जमशेदपुर, अक्टूबर 3 -- विजयदशमी के अवसर पर गुरुवार को आशियाना अनंतारा सोसाइटी में भावुक माहौल के बीच दुर्गा मां का विसर्जन किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक सिंदूर खेला कर मां को अगले वर्ष पुनः आने का आमंत्रण दिया। विदाई के क्षण इतने भावुक रहे कि कई लोगों की आंखें नम हो गईं और कोई भी अपने आंसू रोक नहीं सका। अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे सोसाइटी के लोग अपने निजी वाहनों से डिमना झील पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच मां का विसर्जन किया गया। इससे पहले प्रतिमा का सोसाइटी परिसर में भव्य भ्रमण कराया गया। विसर्जन के बाद सभी ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महिलाओं की विशेष भागीदारी रही, जिन्होंने पूरे उल्लास के साथ सिंदूर खेला की परंपरा निभाई। कार्यक्रम में अध्यक्ष विकास सिंह के साथ...