नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से नमो रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने की, जबकि मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कराई। इस विशेष आयोजन में छह हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। नमो रन का उद्देश्य लोगों को सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार, यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित ड्राइविंग की महत्ता से अवगत कराना था। राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं की ऊर्जा को देश के बेहतर भविष्य के निर्माण में लगाना है। नमो रन इसी दिशा में फिटनेस, सड़क सुरक्षा और सामुदायिक भागीदारी को बढ...