मेरठ, सितम्बर 19 -- दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो का उद्घाटन को लेकर नवरात्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मेरठ दौरा लगभग तय है। बस आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। वैसे प्रशासन ने वीवीआईपी दौरे को लेकर कमर कस ली है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के सराय काले खां से नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन से मेरठ आकर उद्घाटन करेंगे या मेरठ में उद्घाटन कर नमो भारत से दिल्ली जाएंगे। इसके लिए प्रशासन, पुलिस, एनसीआरटीसी की ओर से तैयारी तेज हो गई है। मौखिक सूचना के बाद से पुलिस, प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर वीवीआईपी कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। बुधवार को जहां डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने हवाई पट्टी पर उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारी प्रारंभ की, वहीं गुरुवार को भी बैठकों का दौर जारी रहा। गुरुवार को एडीजी भानु भा...