गुड़गांव, जून 9 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए नीमराना तक प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन के रास्ते में आ रही अड़चनों को दूर करने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) दूर करने में जुटी है। इसी चरण में हाईटेंशन टावर को स्थानांतरित करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा है। एनसीआरटीसी की इलेक्ट्रिकल शाखा के अधीक्षक अभियंता सुरेश नीमवाल ने जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ को पत्र लिखा है। इसके मुताबिक हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) ने इफको चौक में प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन के आसपास 220केवीए और 66केवीए क्षमता के हाईटेंशन टावर खड़े किए हुए हैं। इन हाईटेंशन टावर और केबल से सेक्टर-17, 18, 19, 25 और 28 में बिजली की सप्लाई होती है। गत दो अप्रैल क...