नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नमो भारत के न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर जल्द ही लोगों को अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने की सुविधा भी मिलेगी। इससे ऐसे यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिल जाएगी जो दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन स्टेशन तक आने-जाने के लिए अपने वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नमो भारत के स्टेशनों पर कार चार्जिंग की सुविधा देने की यह पहल की गई है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले साहिबाबाद, गाजियाबाद, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर और मेरठ साउथ के स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है। दिल्ली के स्टेशनों पर अभी तक यह सुविधा नहीं मिल सकी थी। अब आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर चार्जिंग स्टेशन बनाने क...