गाज़ियाबाद, सितम्बर 6 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नमो भारत के दुहाई स्टेशन पर तोड़फोड़ और चोरी की घटना सामने आई है। निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इस संबंध में मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। डीबी आरआरटीएस ऑपरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एडमिन बिल्डिंग एनसीआरटी दुहाई में कार्यरत भुवनेश कुमार गुप्ता का कहना है कि छह अगस्त को नमो भारत के दुहाई स्टेशन पर एसटीपी से सामान क्षतिग्रस्त और चोरी करने के संबंध में कर्मचारियों ने सूचना दी। यह घटना गेट नंबर-चार की थी। दूसरी घटना में गेट नंबर-एक से चोर फायर सिस्टम के फीमेल कपलर को उखाड़कर ले गए। भुवनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक दोनों घटनाएं पार्किंग एरिया की हैं। जिनमें चोर आठ पंप और मोटर्स,...