मोतिहारी, सितम्बर 19 -- मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर चरखा पार्क में नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा के दिन पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस है। भगवान विश्वकर्मा इस जगत के शिल्पी है। हमारे पीएम आधुनिक भारत के शिल्पकार है। उनके जन्म दिन से देशव्यापी सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई है।मौके पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, जिला प्रभारी वरूण सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु रंजन, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, सह मीडिया प्रभारी सुधीर गुप्ता, प्रवक्ता संजीव सिंह, सोशल मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा, आईटी सेल संयोजक ऋषभ झा, धीरज जायसवाल, रोचक झा सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्...