वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। यूपी दिवस के साथ ही वाराणसी में जनपदस्तरीय सरस मेले का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से नमो घाट पर 24 से 26 जनवरी तक यह मेला लगेगा। नोडल अफसर और उपायुक्त (स्वत: स्वरोजगार) पवन कुमार सिंह ने बताया कि मेले में विभिन्न विभाग और स्वयं सहायता समूह 26 स्टाल लगाएंगे। 25 और 26 जनवरी को वृहद रेंज में विभिन्न स्वयं सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी। इसमें सिल्क साड़ी, ग्रोसरी, दोना पत्तल, स्टेशनरी, अगरबत्ती, अचार मुरब्बा, जूट बैग आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के बच्चे विज्ञान प्रदर्शनी में हुनर दिखाएंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले और नव चयनित लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...