सिद्धार्थ, सितम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अन्तर्गत नगर पंचायत कपिलवस्तु के गांधी नगर वार्ड में चैनपुर, नमोयोग चौराहे पर फुटपाथ का निर्माण, चौराहे का सौन्दर्याकरण, पेड़ो के चबूतरे एवं आधुनिक फैन्सी लाइट लगाकर चौराहे का सौन्दर्याकरण कराया गया है। यह चौराहा नगर का प्रमुख चौराहा है। यह सिद्धार्थ विश्वविद्यालय एवं नेपाल राष्ट्र के अलीगढ़वा, भगवान बुद्ध की स्थली कपिलवस्तु मार्ग को सीधे जोड़ता है। शुक्रवार को अध्यक्ष आरती देवी समेत सभासदों चौराहे पर लगे आधुनिक फैन्सी लाइट का मेन स्वीच ऑन करके शुभारंभ किया। फुटपाथ बनने से स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों को राहत मिली है, साथ ही पैदल यात्रियों को सुरक्षित मार्ग मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...