देहरादून, जनवरी 15 -- ऋषिकेश। केंद्र सरकार की नदी प्रबंधन योजना के तहत नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों ने नगर निगम कार्यालय में बैठक आयोजित की। जिसमें संबंधित महकमों के अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान नदियों में प्रदूषण की रोकथाम समेत आसपास निर्माण से संबंधित आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई। नदियों के स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए जनसहभागिता पर जोर दिया गया। इस मौके पर मेयर शंभू पासवान, नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल और नमामि गंगे के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...