आगरा, जून 8 -- जनपदभर में 61 ईदगाहों पर ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। शहर व कस्बों की ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अताकर देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। प्रशासन ने ईदगाहों पर नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। शहर की छर्रा रोड स्थित ईदगाह पर पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। शनिवार की सुबह शहर की छर्रा रोड स्थित ईदगाह पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद उल अजहा की नमाज अता करने के लिए पहुंच गए। नामजियों को कारी मोहब्बे अली खां ने नमाज अदा कराई। मुस्लिमों ने नमाज के दौरान देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को ईद उल अजहा की गले मिलकर शुभकामनाएं दीं। डीएम मेधा रूपम, एसपी अंकिता शर्मा, सीओ आंचलन चौहान व कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी समे...