रामपुर, जून 7 -- जिले में ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में ईदगाह समेत तहसीलों में ईद की नमाज को लेकर पुलिस बल लगाया गया है। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए है। शनिवार को जिले में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जाएगा। शहर समेत जिलेभर में 180 ईदगाह समेत 1420 मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिले को चार जोन में बांट 23 टीमें बनाई गई है। वहीं,नौ संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही ईदगाह के आसपास के चौराहे पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है। सभी थाना क्षेत्रों में क्यूआरटी की टीमों को भी लगाया गया है। ईदगाह की ओर जाने वाले मार्ग पर बंद रहेगा यातायात रामपुर। ईद की न...