मुरादाबाद, जून 6 -- बकरीद पर सुरक्षा की दृष्टि से काठ तहसील क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटा गया है। ग्यारह ईदगाहों पर नमाज के लिए भी सेक्टर मजिस्ट्रेट और मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, सभी को क्षेत्र की स्थिति पर नजर रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को बकरीद पर सुबह लगभग 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन सतर्क है। एसडीएम संत दास पंवार ने बकरीद और ईदगाह में नमाज कराए जाने के लिए कांठ में तहसीलदार अंजली सिंह, नगर पंचायत ऊमरी कलां में खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार, छजलैट विकास खंड क्षेत्र में विकास खंड अधिकारी सतीश कुमार,नायब तहसीलदार अनिल मिश्रा को छजलैट के शहरी ग्रामीण क्षेत्रों का सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया है। एसडीएम ने कानून व्यवस्था की स्थाई निगरानी हेतु सीसीटीवी ...