बागपत, जनवरी 21 -- अमीनगर सराय। डौला गांव में मस्जिद से नमाज अदा कर वापस लौट रहे तीन लोगों पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया। पीड़ितों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। डौला गांव निवासी इमरान ने सिंघावली अहीर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई गुलबहार व शलिद अपने साथी फरदीन के साथ मस्जिद में नमाज पढ़कर वापस घर के लिए लौट रहे थे। रास्ते में गांव के शहजाद, जिशान, राशिद, जुबैर, शहीद, दानिश, मुबारिक, समीर व कुछ अज्ञात लोगों ने तीनों को रोककर गाली गलौच करना शुरू कर दिया। सभी आरोपी हाथों में फावड़ा, बलकटी, सरिया, तलवार व डंडे लिए हुए थे। पीड़ितों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।...