गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। नमकीन बनाने की मशीन बेचने के नाम पर दस लाख रुपये लेकर मशीन की डिलीवरी न करने के मामले में गोला पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित अखिलेश कुमार मिश्रा निवासी भूपगढ़ ने आरोप लगाया कि अभय यादव और अभय दूबे ने मशीन सप्लाई का झांसा देकर उनसे बैंक लोन सहित दस लाख रुपये ले लिए। बाद में फर्जी डिलीवरी दिखा दी गई, जबकि मशीन कभी मिली ही नहीं। आरोपियों पर पीड़ित की पुत्री को कब्जे में रखने का भी आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...