सीतापुर, सितम्बर 11 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाड़ी में मंगलवार की रात बारह रबी उल अव्वल के मौके पर एक जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे का आयोजन किया गया। जलसे का आगाज कुरान पाक की तिलावत से जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैफ रजा ने किया। जलसे की निजामत मौलाना जियाउद्दीन ने किया। जलसे में मौलाना तबरेज आलम मंजरी कादिरी बरेलवी ने खिताब करते हुए कहा की नबी के बताए रास्ते पर चलने से ही नेकी हासिल की जा सकती है एवं बुराई के रास्ते से बचा जा सकता है। बुराई से बचने और इंसानियत की राह पर चलने का जो तरीका नबी ने बताया है उसे सच्चे दिल से अपना कर सुकून और खुशी आप अपनी जिंदगी में ला सकते हैं। शायर शाहनवाज आलम व इस्तियाक आलम ने भी नबी की शान में नात ख्वानी पेश कर लोगो का दिल मोह लिया। देर रात तक चले इस जलसे में मरकजी कमेटी अंजुमन आ...