रामपुर, जुलाई 13 -- शहर के नबाव गेट फीडर में फाल्ट हो जाने के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे लोगों के इंवर्टर, मोबाइल फोन समेत सभी विद्युत उपकरण सौपीस बने रहे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं ने बताया कि सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक बिजली के दर्शन नहीं हुए जिस कारण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अवर अभियंता चंद्रिका यादव ने बताया कि फीडर की मशीन में फाल्ट हो गया था। जिस कारण उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...